रिपोर्टर गोपाल बर्गली भीमताल
नैनीताल के भीमताल में तल्लीताल के पास गांव को जाने वाली सड़क बरसात के चलते टूट गई जिससे करीबन तीन गांव का संपर्क टूट गया था ।करीब 70 परिवार के ग्रामीण इस रास्ते से जुड़े थे वहीं इस पैदल रास्ते को ग्रामीण द्वारा थोड़ा बहुत चलने लायक बनाया गया
लेकिन अभी भी यह रास्ते में जाना खतरे से खाली नहीं है वहीं ग्रामीणों का कहना है यह रास्ता सलड़ी, दुग्शील ,खरोला गांवो को जोड़ता है। वह मुख्य सड़क की कलमठ बंद होने के कारण बरसात में पानी इस रास्ते को आ गया
जिस कारण इस रास्ते के बगल में बने कब्रिस्तान की दीवार सहित यह रास्ता टूट गया व इस रास्ते में जाना है जोखिम भरा है वही भीमताल ब्लॉक प्रमुख द्वारा इस रास्ते को बनाने की बात कही गई।














