रिपोर्टर राजेश रस्तोगी
हल्द्वानी कोरोना फूडवॉरियर आज भी लगातार 48वें दिन भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री नवीन पंत जी के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी किट एवं मोदी टिफिन का सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब,निर्बल एवं असहाय लोगों को वितरित किया गया। आज के वितरण में एक नई पहल के अध्यक्ष आदरणीय विजयपाल जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरीश पांडे जी ने मोदी किट एवं मोदी टिफिन को निरीक्षण एवं वितरण कर टीमों को रवाना किया। इस तरह आज लगभग 7 मोदी किट एवं 190 मोदी टिफिन वितरित किए गए।
कल के वितरण में वार्ड न 7 की शक्ति केंद्र संयोजिका एवं पूर्व सभासद श्रीमती प्रेमा जोशी जी एवं उनके सहयोगी द्वारा 1000 किलो प्याज, 200 किलो चावल, 200 गेहूं, एवं 50 किलो दाल वितरित किया।
आज के मोदी टिफिन के वितरण में नगर महामंत्री श्री दिशांत टंडन,श्री ज्ञानेंद्र जोशी,श्री उमेश सैनी उपाध्यक्ष श्री विनोद तिवारी,नगर मंत्री श्री आनंद आर्य, पूर्व सैनिक श्री रमेश कांडपाल,मास्क संयोजक श्री अंशुल पांडे,पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र भाकुनी,भाजपा नेता श्री कमल जोशी,महिला मोर्चा अध्यक्ष रिंकी जोशी,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आकाश गर्ग,युवा मोर्चा कार्यकर्ता श्री योगेन्द्र परमार,समाजसेवी श्रीमती बबीता बिष्ट,महिला नेत्री दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक, बिन्नी,प्रियांशु जोशी,पंकज जोशी, सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में सहयोग किया। इस तरह आज लगभग 208 लोगों को भोजन वितरण का कार्य नगर मंडल हल्द्वानी (उ ०) द्वारा किया गया।

















