ब्रेकिंग न्यूज़
खड़ी गन्ने की फसल में लगी आग जिससे हुआ किसान को भारी नुक़सान
बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली के तहसील बहेड़ी ग्राम सिमरा भोगपुर में गन्ने की खड़ी फसल में लगाई आग
ग्राम सिमरा में पीड़ित किसान मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ने ने मौके पर पहुंचकर बताया कि उनकी खड़ी गन्ने की फसल में उनके ठीक बगल वाले खेत जो उनके भाई लईक अहमद उस्मानी का है पीड़ित किसान मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ने का कहना है

कि हमारे खेत में आग लईक उस्मानी और उनके बेटे ओवैस और युसूफ ने मिलकर लगाई है पीड़ित का कहना है कि पहले उन्होंने अपने खेत में पराली जलाया था जिससे सभी को यह लगा कि वह अपने खेत की पराली जला रहे हैं लेकिन पराली जलाने के बाद जाते समय हमारे खेत में आग लगाकर चले गए जिससे हमारी फसल जलकर नष्ट हो गई फसल लगभग 8 बीघा है जो जलकर नष्ट हो गई है पीड़ित के अनुसार उनका लगभग डेढ़ लाख से दो लाख का नुकसान हुआ है
मौके पर पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार जो सिमरा भोगपुर के लेखपाल हैं मौके का मुआयना किया और बताया कि लईक अहमद उस्मानी ने अपने खेत में पराली जलाई है जिसके कारण पीड़ित किसान मोहम्मद हनीफ और मुन्ने के खेत में आग लगी है जिसके कारण उनका काफी नुकसान हुआ है
लेखपाल के द्वारा अनुमानित 50% फसल जल चुकी है जिसकी रिपोर्ट तहसील में देंगे उसके आधार पर जो उचित कार्यवाही होगी किया जाएगा लेखपाल अवनीश कुमार ने पीड़ित किसान मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ने को आश्वासन दिया पीड़ित का कहना है की हमारी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है हमारी मदद की जाए
