रिपोर्टर – नरेश सुनोरी


भीमताल ब्लाक के ग्राम- रौसिला, पसौली, स्यूड़ा, पनियामेहता, ओखलढुंगा, हैडाखान, मुरकुड़िया में जनता एवं किसानों को मास्क, सेनेटाइजर,साबुन, दस्ताने वितिरत किए गये,
साथ में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री योगेश रजवार जी, मण्डल महामंत्री भाजपा श्री राघवेन्द्र सम्मल जी, श्री भरत सम्मल जी, ग्राम प्रधान रौसिला श्री ललित मोहन जी, ग्राम प्रधान ओखलढुंगा श्री ललित मोहन जी, ग्राम प्रधान स्यूडाँ श्री मोहन सिंह बबियाड़ी जी, पूर्व प्रधान श्री हरेंद्र बोरा जी, उप प्रधान पसौली श्री प्रताप रावत जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा रावत जी एवं अन्य कार्यकर्ता बंधुओ का सहयोग मिला,क्षेत्र के किसानों ने ओलावृष्टि से गेहूँ एवं आम को हुये नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस दौरान तुरंत ही उपजिलाधिकारी को फोन वार्ता के माध्यम से क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन हेतु निरिक्षण के लिए अधिकारियों को भेजने हेतू आग्रह किया। साथ ही सभी किसानों से अधिक मेहनत कर खाद्यान्न व सब्जियां उगाने का आग्रह किया।
