रिपोर्टर- मो०यूसुफ हल्द्वानी

इंदिरा नगर बरसाती नहर सावरी मस्जिद के पास कुछ लोग अपने बहनोई छंगा की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे उनके साथ मोहम्मद अनवर अंसारी मोहम्मद अंसारी अंसारी लेडीस बुजुर्ग और छोटे बच्चे 19-03-2020 तारीख की शाम को हल्द्वानी आए थे उनकी वापसी की टिकट थी 23-03-2020 लॉकडाउन में फंस गए हैं यह लोग लगभग 2 महीने यहां आपबीती हमें सुनाई इन द कहना है कि इतने लंबे अरसे से हम यहां फंसे हैं और जिसके घर हम शादी में आए थे
वह भी मज़दूर हैं हमारा खाना खर्चा नहीं कर सकता हम जो पैसा लाए थे वह भी खर्च कर चुके हैं अब ना तो हमारे पास वापस जाने का किराया है और ना खाने को खाना है उन्होंने कहा हम लोग कई बार मजिस्ट्रेट के पास गए कई बार थाना कोतवाली गए अपने फरियाद लेकर हमें हमारे घर वापस जाने की अनुमति दी जाए और हम अपने घर बिहार वापस चले जाएं कई बार हम स्टेशनों के चक्कर भी मारते रहे मगर वहां हमें कहीं से कोई मदद ना तो सरकार से मिली और ना ही कोई वार्ड पार्षद ना ही कोई नेता हमारी फरियाद सुनने आया जब हमारे बच्चे भूखे प्यासे इधर-उधर भटकने लगे तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने हमारी खाने पीने की व्यवस्था की और हमें सहारा दिया उन्हीं में से कुछ लोगों ने हमारे वापस जाने की अनुमति ली और हमारे जाने के लिए ₹70000 मैं बस का इंतज़ाम किया और हल्द्वानी का मोहल्ले वाले का शुक्रिया अदा किया 1752 वह अपने गांव वापस चले गए
