रिपोर्ट :मोहम्मद उस्मान अंसारी

पूर्व विधायक नारायण पाल जी ने आज दोनो पक्षॊ के बीच जाकर मामले को जाना जिसमे उन्होने पाया की मछली के विवाद को कुछ राजनेताओं ने हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश की हैं
विपक्ष के पूर्व विधायक नारायण पाल जी ने आज कुमरपुर सिसैया पहुंचकर लोगों के हाल-चाल जाने लोगों की समस्या सुनी किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कुछ राजनीतिक तवके उसको हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मीयो ने इस मामले की उचित प्रकार से जाँच की पाया की ये कोई धार्मिक झगडा नहीं हैं मछली विवाद है और पाल जी ने विश्वास दिलाया कि अगर कुछ जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों से बात करॆ तो गाव के महोल को बदल सकते है ओर भरोसा दिलाते हुए पाल जी ने कहा
कि बहुत जल्द समझौता कराएंगे और सिसैया में फिर से पहले जैसा ही महोल होगा ओर न सिसैया मे दोनो पक्षॊ के बीच किसी भी तरह का भय का महोल है मुस्लिम समुदाय के लोग इस पाक महिने मे रमजान के महिने मे घर से बाहर रह्कर रोज़ा रख रहे है उन्हें भी घर वापस लाया जाएगा ओर जो घायल वर्ग के लोग हैं उन्हे निश्चित ही इंसाफ़ दिलाया जायेगा वही साथ ही साथ उन्होंने राशन वितरित किया राशन लेकर कुंवरपुर सिसैया के लोगों के मन में उत्साह जागी कि नारायण पाल जी हमारे साथ न्याय करवाएंगे और हमें ऐसे नेता की ही जरूरत है
