
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने वार्ड सात में एकत्र हुए और शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सरकार से मांग करते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों की फीस,व्यवसायिक व घरेलू बिजली बिल को तीन माह माफ करने को निर्देशित करने की मांग की है। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव हरीश मेहरा ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पूरे देश में मार्च महीने से लॉकडाउन चल रहा है, लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सभी के आय के साधन समाप्त हो गये हैं। लोग आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। वहीं निकट भविष्य में जल्द आर्थिक सुधार की संभावना भी नहीं दिख रही है। इस नाजुक स्थिति में लोग किसी तरह से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। आर्थिक संकट के चलते अभिभावक अपने बच्चों की फीस भरने में असमर्थ हैं। यूथ कांग्रेस अर्णब कंबोज ने कहा कि अधिकांश स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों को फीस जमा करने के मैसेज भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अप्रैल, मई और जून माह का बिजली का बिल व तीनों माह का पानी का बिल भी माफ होना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरना देने में अर्णव कांबोज युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ,गोविंद गिरी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ,परवीन भट्ट युवा कांग्रेस जिला सचिव उपस्थित थे

