रिपोर्टर यासीन अंसारी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 15 दिन की तरावी पड़कर उम्र 11 साल मो सुब्हान पुत्र मरहूम हाफिज सलमान निवासी वार्ड 31 मलिक का बगीचा इंद्रा नगर हल्द्वानी हे व हाफिज रिहान भी अपने घर में सुना रहे हे
जो की 18 वे रोज़े को पूरा हो गया तथा हाफिज कैफ और बड़े भाई हाफिज इमरान दोनों एक दूसरे का दून रहे हे 27 वि शफ को पूरा होगा सभी अपने अपने घरो से मुल्क में अमन चेन व इस महामारी जेसी बीमारी से निजात के लिए दुआ कर रहे और सभी से घरो में रहनी को अपील भी कर रहे हे
और ईद की शौपिंग न करके गरीबो की मदद करने की भी अपील कर रहे हे व ईद सादगी से मनाने की भी अपील कर रहे हे
