रिपोर्टर शहीद अंसारी

बरेली के थाना बहेडी परिसर में आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे लगे लाक डाउन मे इस बार पवित्र माह रमजान के बाद अलविदा की नमाज व ईद उल फित्र की नमाज को लेकर मीटिंग की गई जिसमें एसडीएम सुधीर कुमार के कहा
कि गृहमंत्रालय के आदेशानुसार हर प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम न करने की पाबंदी है इसलिए अलविदा व ईद की नमाज की इजाजत नहीं होगी और कहा कि जो प्रवासी बाहर से बहेडी मे या ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं उन सबकी घर-घर जाकर मेडिकल जांच की जा रही लेकिन अल्लाह और भगवान की कृपा से अवतक यहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है और आशा करते हैं कि ऐसा न हो एवं दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का स्वयं पालन कराएं सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग किया जाना अतिआवश्यक है,नगरपालिका के अधिकारियों को आदेशित कर नगर मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया,इससें पहले व्यापार मण्डल की ओर से वितरण करने हेतु एसडीएम सुधीर कुमार को मास्क दिए गए,इस मौके पर सीओ रामानंद राय ,कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत, एसएसआई वेदप्रकाश गुप्ता ,चेयरमैन पति नसीम अहमद ,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित नगर व क्षेत्र के मस्जिदों के इमामो ने व संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लेकर अपनी बात को रखा।
