
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन फोर को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को नगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त दिखी। बेवजह बाजारों व वार्डो में घूमने वाले चार लोगों को पकड़ पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन में कार्यवाही की गई है। कोरोना वायरस से रोकथाम और लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। जहां पहले लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर तय कार्रवाई की जा रही थी, वहीं अब सीओ पंकज गौरेला ने थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत निर्देश देते हुए कहा ऐसे लोगों पर और सख्ती बरतने का फैसला किया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके ऊपर सख़्त कार्यवाही की जएगी । जबकी लॉकडाउन को चौथे पार्ट में 31 मई तक बढ़ा दिया गया है तो इससे पहले भी पुलिस ने लगातार कार्यवाही करते हुए 25 लोगो पर पर मुकदमा दर्ज किया है। और कई वाहन सीज किए गए हैं। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया की हमारे द्वारा लोगों से लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम यहां पर केवल आपकी सेहत और सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।किसी भी हालत में कालाढूंगी पुलिस आपकी सेहत और सुरक्षा की दृष्टि से खिलवाड़ नहीं करेगी ।

