


मध्य प्रदेश प्रभारी जनाब सैयद मिन्हाजउद्दीन साहब और हक़ नज़ीर साहब की सिफारिश पर दिनांक 31 मई 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब द्वारा मध्य प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने हेतु गठित 7 सदस्य कोर कमेटी की पहली मीटिंग दिनांक 11/06/23 को भोपाल में आयोजित की गई मीटिंग में सातों सदस्य उपस्थित रहे जिसमें चर्चा कर सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी सदस्य मध्यप्रदेश में 10 संभागों में कार्य की दृष्टि से अलग-अलग संभाग में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे जो अनुसार है।
(1) यह है की


- जबलपुर संभाग एवं रीवा , शहडोल संभाग सरफराज खान साहब
- इंदौर शहर और उज्जैन संभाग असलम खान साहब
- अलीराजपुर,बड़वानी,धार, मो. हारुन शेरी साहब
- बुरहानपुर शहर और नर्मदा पुरम संभाग एड. सोहेल हाशमी साहब
- ग्वालियर शहर और खरगोन,खंडवा मो. उमर साहब
- भोपाल संभाग और ग्वालियर संभाग ताहिर अनवर साहब
- सागर संभाग मो. इक़बाल खान
(2) यह है की जिन जिलों एवं शहरों में पूर्व से दारुसलाम के जरिए कार्य में बनी है इनके अतिरिक्त अन्य शहरों एवं जिलों में विधानसभा सभा क्षेत्रों में नई कमेटी बनाई जाएंगी
(3) यह है की सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिला लेवल पर महिला एवं विधि प्रकोष्ठ का गठन अति शीघ्र किया जाएगा।

(4) यह है की दारुस्सलाम एवं म.प्र. प्रभारी मिंहजुद्दीन साहब के द्वारा किसी भी पद पर नियुक्त किये गए पद अधिकारी के अलावा कोई और अपने नाम के आगे कोई और पद लिखता है तो उसके दोषी पाये जाने पर कोर कमेटी सख्त कार्यवाही करेगी।
(5) यह है की टेलीविजन पर बहस हेतु कोर समिति का सदस्य जिस संभाग की जिम्मेदारी दी गई है वहीं प्रेस अथवा टीवी चैनलों को जानकारी देने हेतु अधिकृत होगा किसी अन्य द्वारा बयानबाजी करने पर पार्टी जिम्मेदार नहीं रहेगी एवं अन्य व्यक्ति द्वारा बयानबाजी करने पर उस पर विधिवत अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
(6) यह है की पार्टी का कोई भी सदस्य अथवा अन्य व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अनर्गल बयानबाजी नहीं करेगा पार्टी के पदाधिकारी पर पर भी किसी भी प्रकार को बयानबाजी नहीं करेंगे एवं अपने आप को पद अधिकारी बताकर प्रेस अथवा टीवी बहस में हिस्सा नहीं लेगा।
(7) यह है की पार्टी के कार्य को सुचारु रुप से करने हेतु प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यालय की व्यवस्था अति शीघ्र करने का निर्णय लिया गया है।
(8) यह है की समीक्षा हेतु एवं विधानसभा चुनाव कहां-कहां लड़ना है हेतु अतिशीघ्र समीक्षा मीटिंग रखी जाएगी।
(9) यह है की मध्य प्रदेश की कोर कमेटी के माध्यम से तमाम जिलों में मेंबरशिप इंचार्ज बनाए जाएंगे इन के माध्यम से वार्ड कमेटी और बूथ कमेटी बनाई जाएंगी।
