



रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
अवैध रूप से बेचा जा रहा है सरकारी गला राशन


कुंवरपुर सिसैया में पकडा़ गया एक छोटा हाथी जिसके अंदर कोटा राशन धारक का राशन था गाड़ी पकड़ने के बाद पता लगा कि यह राशन ऐंड अवैध तरीके से ब्लैक किया जा रहा है गांव वालों ने इल्जाम लगाया कि हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है लेकिन कोटे वाला रात के समय अपने राशन को ब्लैक कर रहा है जोकि अमरजीत सिंह की खुद अपनी गाड़ी में ले जा रहा था और यह राशन सितारगंज ना मालूम के यहां पहुंचाने के लिए जा रहा है जहां एक तरीके से हिंदुस्तान भुखमरी की कगार पर खड़ा है तो वहीं कोटा धारक अपने राशन को ब्लैक करते नजर आ रहे हैं मौके पर पहुंचे उपजिलाअधिकारी महोदय साथ में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सप्लाई इंस्पेक्टर उप जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि यह जो गाड़ी है इसमें राशन है जो कि कथित रूप से बेचने के लिए ले जाया जा रहा है गांव वालों की सूचना पर हमें पता लगा और हम इनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करेंगे


वाइट :उप जिलाधिकारी महोदय सितारगंज
वाइट: कुंवरपुर सिसैया ग्रामवासी
स्थान :कुंवरपुर सिसैया
