ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी क्राइम ब्रांच ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने तथा अवैध रूप से नियुक्तियां के मामले में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली में अमानतुल्लाह खान ओखला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और वह इससे पहले भी काफी चर्चित रहे हैं दिल्ली के दंगों में भी उनके नाम की गूंज रही है इसके साथ ही आदमी पार्टी का सत्येंद्र जैन के बाद यह दूसरा विधायक है जिसे किसी मामले में सलाखों के अंदर होना पड़ा है।
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने शुक्रवार को दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है।इससे पहले भी काफी चर्चित रहे हैं दिल्ली के दंगों में भी उनके नाम की गूंज रही है।