दिल्ली इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है यहां पर।सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 आरोपियों का नाम शामिल किया है.सीबीआई अधिकारी ने ये जानकारी दी है. एफआईआर में कुछ शराब कंपनियों के भी नाम हैं।

जिससे इन सब की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इसके अलावा 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं।
सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी आरोप लगा है। अब देखना यह होगा यह जांच कहां तक और किस हद तक जाती है लेकिन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
