दो महीने बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा पॉर्न मूवीज बनाने के आरोप में गिरफ्तार बिजनेसमैन और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जमानत पर रिहा हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक लगभग दो महीनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद कुंद्रा को पचास हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत मिली है। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके एक सहयोगी को अश्लील फिल्म बनाने और पैसे कमाने के लिए उन्हें कुछ ऐप्स पर शेयर करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
पोर्न मूवीज बनाने के आरोपी राज कुंद्रा दो महीने बाद आए जेल से बाहर, कहा- बलि का बकरा बनाया गयापोर्न मूवीज बनाने के आरोप में कारोबारी राज कुंद्रा जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से बाहर आए।
वह बीते दो महीनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11:30 बजे राज कुंद्रा को जेल से बाहर निकाला गया। सोमवार को ही मुंबई की एक अदालत ने 50,000 रुपये का बॉन्ड जमा कराने का आदेश देते हुए राज कुंद्रा की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया था। राज कुंद्रा के अलावा उनके कर्मचारी और सह-आरोपी रयान थोर्प को भी अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी थी।