



रिपोर्टर – समी आलम
नैनीताल बालिका दुष्कर्म घटना की कड़ी निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाये कम है क्योंकि ऐसा घिनौना कृत्य तो जानवर भी नहीं करते है । श्री सिद्दीकी ने कहा इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और इस प्रकरण में जो भी दोषी हो उनके ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए और दुष्कर्मी को तो कम से कम फाँसी की सज़ा होनी चाहिए जिससे और लोगों को भी क़ानून का डर बना रहे ।साथ ही श्री सिद्दीकी ने समस्त जनता से सयंम बरतने की अपील भी की,उन्होंने कहा पहले तो अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है ।अपराधी सिर्फ अपराधी होता है ।किसी भी अपराधी के अपराध के लिए उसके पूरे समाज को दोषी ठहराना ग़लत है । उन्होंने कहा कि नैनीताल में जिस अपराधी ने अपराध किया था उसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था ।लेकिन उसके बाद भी एक समाज के साथ जिस तरह से अराजकता फैलाई गई वह भी निंदनीय है ।श्री सिद्दीकी ने कहा उक्त अपराधी तो एक साधारण व्यक्ति है ।जबकि यदि किसी मस्जिद के मोलाना, मन्दिर के पुजारी,चर्च के पादरी,या गुरुद्वारे के प्रमुख भी इस तरह के अपराध करते है तो भी उनके पूरे समाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है ।श्री सिद्दीकी ने कहा कि नैनीताल में जो अराजकता का माहौल बना हुआ है ।उससे वहाँ के पर्यटन सीजन पर भारी असर पड़ेगा क्योंकि परवर्तीय इलाकों की आर्थिक स्थिति पर्यटन पर ही निर्भर करती है ।और यदि इस तरह की घटना की सूचना जब पर्यटों तक पहुँचेंगी ।तो फिर क्या पर्यटन यहाँ आयेंगे और यदि पर्यटन यहाँ नहीं आये तो यहाँ के लोगों को आर्थिक तंगी से झूझना पड सकता है।अंत में श्री सिद्दीकी ने कहा कि उत्तराखण्ड हमेशा से ही आपसी भाईचारे का प्रतीक रहा है ।और समस्त उत्तराखण्ड वासियों की आस्था आपसी भाईचारे को बनाये रखने में अहम होनी चाहिए ।क्यों कि इस समय देश बाहरी ताक़तों से लड़ रहा है ।ऐसे में हम समस्त देश वासियों को आपसी एकता का संदेश देते हुए अपने देश की सरकार और आर्मी के साथ मजबूती से खड़ा होना है ।और पूरी दुनिया को यह संदेश देना है कि जो भी भारत की तरफ़ निगाह उठाएगा ।यहाँ की 140 करोड़ जनता यहाँ की सरकार और आर्मी के साथ खड़ी है ।

