रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने स्कूल बसों पर बड़ा अभियान चलाया। शुक्रवार को सुबह से ही जिलेभर में पुलिस टीमों ने सैकड़ों स्कूल वाहनों की गहन चैकिंग की। इस दौरान 340 स्कूल बसों की जांच की गई, जिनमें से 27 वाहनों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। एक वाहन को सीज किया गया जबकि आठ स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किए गए। चैकिंग अभियान एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में सभी थाना और चौकी प्रभारियों की देखरेख में चलाया गया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि कई स्कूल वाहन बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे थे, कुछ वाहनों का बीमा नहीं था, तो कई बसों में बच्चों को निर्धारित क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा था। वहीं, कई स्कूल बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद नहीं थीं।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ संदेश दिया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

