रिपोर्टर – समी आलम
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने डॉ. अजय आर्य को चिकित्सा शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश जारी होने के बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।


डॉ. अजय आर्य इससे पहले भी विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ. अजय आर्य ने कहा कि वे राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
