रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – बीते कुछ समय से बंद पड़ा चोरगलियां रोड रेलवे क्रॉसिंग मार्ग आखिरकार शुक्रवार सुबह हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस कदम से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी बड़ी राहत मिली है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग के पास गोला नदी की वजह से यह मार्ग खासा तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से इस मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रोज़ाना सफर करने वाले यात्री और आस-पास के गांवों के लोग दूसरे रास्तों से होकर आने-जाने को मजबूर थे।
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एक्शन प्रत्यूष कुमार ने बताया कि अब यह मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम जनता को सुविधा होगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सकेगी।
स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि मार्ग खुलने से अब उन्हें अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और समय की बचत भी होगी। वहीं, यात्रियों का मानना है कि इस निर्णय से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों और दैनिक जीवन में भी सुगमता आएगी।
कुल मिलाकर, चोरगलियां रोड रेलवे क्रॉसिंग मार्ग का खुलना हल्द्वानी और आस-पास के लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर साबित हुई है।
