हल्द्वानी – नैनीताल जिले के चर्चित बेतालघाट गोलीकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात बदमाश अम्रत पन्नू को पुलिस ने फरारी के छह दिन बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दबोच लिया। पुलिस टीम ने गन प्वाइंट पर फिल्मी अंदाज़ में दबिश देकर अम्रत पन्नू समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दरअसल, 14 अगस्त को चुनावी प्रक्रिया के दौरान हुई फायरिंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल चुनाव आयोग ने थाना अध्यक्ष अनीस अहमद और सीओ प्रमोद शाह के निलंबन की सिफारिश तक कर दी थी। इसी बीच, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी:
जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से लखीमपुर के भीरा कस्बे के मुख्य बाजार पहुंचे। तभी एक आरोपी मेडिकल स्टोर में दवा खरीद रहा था और बाकी दो बाहर खड़े थे। इसी दौरान नैनीताल पुलिस की टीम ने भीरा कोतवाली पुलिस की मदद से तीनों को अचानक गन प्वाइंट पर ले लिया। इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन बाद में लोगों को जब पता चला कि यह उत्तराखंड पुलिस है तो उन्होंने राहत की सांस ली।
गिरफ्तारी के दौरान बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद और उनकी टीम सिविल ड्रेस में मौजूद रही, जबकि बाक़ी पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात थे। फिल्मी अंदाज़ में की गई इस कार्रवाई ने जहां पुलिस की तेज़ी और रणनीति को दिखाया, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों को अपने साथ उत्तराखंड ला रही है और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।
