रिपोर्टर – समी आलम
ऑनलाइन ठगी के नए नए तरीको में शुमार अब नया तरीका खोज लिया गया। ऑनलाइन फ्रॉड से घर बैठे बैठे लोग हज़ारों लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो रहे है। ठगी का यह तरीका लोगो में पैसा कमाने का लालच देकर अपनाया जा रहा है।
और देखते ही देखते लोग हज़ारो लाखो की ठगी का शिकार हो जा रहे है। आपको बता दें ऑनलाइन गेम व ऑनलाइन क़सीनो खिलवाने के नाम पर पैसो की ठगी के मामले अब आपने पेर पासार रहे है। ऐसा ही एक हालिया मामला सामने आया है। जिसमे ओनलाइन गेम खिलवाने के नाम पर लगभग 40 हज़ार रुपए की ठगी हुई है।
जिसमे जीती हुई राशि विड्रॉल नही की गई। ज़्यादा कहे जाने पर आई डी को भी बंद कर दिया गया।और कहा गया कि अब आपकी आई डी तब खोली जाएगी जब जीती हुई रकम का लगभग 50 प्रतिशत पैसा आई डी में डाला जायगा।