


रिपोर्ट: सीनियर ब्यूरो चीफ शादाब
केसर चीनी मिल का बहुत ही सहरानीय कार्य गाँवो को किया सैनेटाइज :-
शनिवार को बरेली ( कनमन) केसर चीनी मिल ने ग्राम कनमन गांव मे किया सैनेटाइज बता दे बहेडी क्षेत्र मे लगातार कोरोना मरीजो का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । जिसे देखते हुये शनिवार को गन्ना सुपर वाइजर टीटू के नेत्रत्व मे केसर चीनी मिल ने अपनी टीम लगाकर गांव की हर गली मे घुमकर हर घर को सैनेटाइज किया । गांव के लोगो ने केसल चीनी मिल के इस सहरानीय कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया वही केसर चीनी मिल की टीम ने वरुण यूथ बिग्रेड़ के अध्यक्ष एंव सांसद प्रतिनिधि ढाकन लाल गंगवार के निवास को प्रमुखता से सैनेटाइज किया
जिसके लिये गंगवार ने केसर चीनी मिल की टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया । गंगवार ने कहा कि जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी से भयभीत है वही केसर चीनी मिल के इस सहरानीय कार्य के लिये केसर चीनी मिल व पूरी टीम बधाई की पात्र है ।
