


क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना हल्द्वानी
सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती एक और कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने पर आज दिनांक 23-04-2020 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसे 14 दिन के लिए मोदीनगर क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। उड़ीसा निवासी मरीज की दो बार लगातार रिपोर्ट नैगेटिव आने व अन्य रिपोर्ट भी सामान्य आने पर आज गुरूवार 23 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया इसके अतिरिक्त पूर्व में आईसोलेशन में रखे नौ अन्य मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया था।


पूर्व में इन्हें अस्वस्थ होने पर भर्ती किया गया था तथा इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव थी। आज स्वस्थ होने व अन्य रिपोर्ट भी सामान्य आने पर कोविड-19 के एक रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिकित्सकों ने इन्हें हाय लेवल क्वारंटीन की सलाह दी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर चिकित्सकों व अस्पताल प्रशासन ने हर्ष जताया है।
विदित हो कि एसटीएच में कोरोना संक्रमित 13 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 06 मरीज मंगलवार 21 अप्रैल तथा 03 मरीज बुधवार 22 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिए गये थे। वर्तमान में चिकित्सालय में अब 03 कोरोना पॉजीटिव रोगी रह जाएंगें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा० सी०पी० भैसोडा ने आशा जताई कि 03 रोगी भी शीघ्र स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिये जायेंगे। डिस्चार्ज के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा0 परमजीत सिंह, डा0 अशोक कुमार, डा० यतेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। जिले में एक सप्ताह से पॉजिटिव मरीज के न मिलने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
