ब्राह्मण उत्थान महासभा की एक बैठक तेलीपारा रोड स्थित रिजॉर्ट में संपन्न हुई बैठक।
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज ब्राह्मण उत्थान महासभा की एक बैठक तेलीपारा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने की बैठक में अनेक लोगों ने ब्राह्मण उत्थान मंच की सदस्यता कीअपने भाषण मे विशाल शर्मा जी ने कहा कि सब को संगठन को मजबूत करना है
बैठक मे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हेम चंद्र भट्ट सोमेश शर्मा, अध्य्क्ष पीरूमदारा अध्यक्ष हरीश खंतवाल :सचिव, हरीश संनवाल : राजेन्द्र कुमार सनवाल, अध्य्क्ष पवलगढ़ मैडम हरिप्रिया सती, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, एडवोकेट कुलदीप शर्मा ,हरीश खंतवाल, पकाश शर्मा हरीश.खंत वाल हरीश सनवाल प्रमोद सत्यवाली कमल शर्मा चिताशु धिलिडीयाल रवीनद विशाटनीया
अशोक जुयाल प्रदीप पुटिया हरीत्र सपिया सती दीपक शर्मा भुवन भासकर जोशी नितिन दुगापाल, गिरीश तिवारी अनिल शर्मा राकेश जोशी बृजेश तिवारी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे