
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल

आज खैरना- गरमपानी में दिखे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य जी
जो हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए सोचते हैं और जो हमेशा लोगों के बीच में रहते हैं सलाम है मंत्री जी को
प्रदेश की जनता को कोई समस्या ना हो, इसलिए अपने कर्तव्य का पालन सदैव करता आया हूँ…

आज गरमपानी खैरना में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अचौक निरीक्षण किया

मेरा प्रयास रहेगा सम्पूर्ण जनता को प्रत्येक सुविधा का लाभ अवश्य मिले और उत्तराखंड वासी सदैव स्वस्थ रहे ।।
