
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

स्मैक के नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान को लेकर अब जन मानस खुद ही आगे चलने का मन बना चुके हैं

हल्द्वानी मे जनता ने लिया नशा ख़तम करने का संकल्प समेत पूरे पहाड़ बा तराई को अपनी गिरफ्त में ले चुके स्मैक के नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान को लेकर अब जन मानस खुद ही आगे चलने का मन बना चुके हैं ! इसमें के नशे में कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है ! तो कहीं जिंदगी को भी अपने आगोश में लिया है !


जिसके चलते तमाम समाज में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ! जिसकी चपेट में आए युवा चोरियां अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहे हैं !जिसमें नशे का कारोबार कर रहे लोग पकड़े जाने पर जल्दी छूट कर दोबारा इस कारोबार में लग जाते हैं ! पहाड़ की युवा पीढ़ी व्यापक स्तर पर इसकी गिरफ्त में जलती जा रही है !
अब जनता खुद ही जागरूकता अभियान चलाकर खुद ही धरपकड़ करके इसके नशे की तस्करी को रोक सकेगी तभी कुछ बात बनेगी इस लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएगा !मातृशक्ति आई एम छात्र संगठन व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों सभी के सहयोग से इसे चलाया जाएगा प्रदेश में विगत कुछ दिनों से जारी अति वरिष्ठ ओलावृष्टि भारी हिमपात भारी वर्षा से छोटे बड़े किसान सभी को काफी नुकसान हुआ है ! फसल से लेकर फल सब्जी सभी की पैदावार में असर पड़ने से किसानों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है सरकार को चाहिए कि इस विपरीत परिस्थितियों में प्रभावित किसानों हेतु तुरंत राहत पैकेज की व्यवस्था कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम करें !
