![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241103-WA0003.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240815_071702.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230209-WA0011.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200314-WA0123.jpg)
रिपोर्ट - जफर अंसारी
20 साल से वीरान पड़ी एचएमटी को किया कोरोनटाइन
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-05-at-1.44.10-PM.jpeg)
सालों से वीरान पड़ी एचएमटी फैक्ट्री को अब प्रशासन ने कोरोटाइन के लिए इस्तेमाल करने जा रहा है, हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग पर स्थित एचएमटी रानी बाग फैक्ट्री के आवासीय परिसर में वीरान पड़े करीब 100 से अधिक मकानों को प्रशासन कोरोटाइन के लिए इस्तेमाल करेगा एडीएम नैनीताल और पुलिस की टीम ने आज एचएमटी रानी बाग स्थित आवासीय परिसर का मौका मुआयना किया और सभी मकानों को अपने अधीन कर लिया है साथ ही सफाई व्यवस्था शुरू करवा दी है और कोरोटाइन होने वाले लोगों के लिए में प्रशासन तैयारी में जुट गया है, हम आपको बता देगी एचएमटी रानीबाग पिछले 20 सालों से बंद पड़ी है और इसके आवासीय परिसर वीरान पड़े हुए थे जिसका आज इस्तेमाल कोरोटाइन के लिए किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो क्योंकि एचएमटी रानी बाग का आवासीय परिसर शहर से काफी दूर है, और किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी तरह से शहर में ना फैल सके।
बाइट – नीरज खैरवाल कुमाऊँ कमिश्नर/डीएम उधमसिंगनगर
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-15_11-41-45-978.jpg)