रिपोर्टर – समी आलम
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद के थानों में पंजीकृत अभियोगों में फरार वारंटी अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्टों की शत्-प्रतिशत तामिली किये जाने संबंधी आदेशों के अनुपालन में कालाढूंगी थाने में दर्ज अभियोग से संबंधित 04 फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया।वारण्टी अभियुक्तों का विवरण *1.* यशपाल आर्य पुत्र पनी राम निवासी ग्राम रामपुर टोनिया कोटाबाग। *2.* बालम सिंह जलाल पुत्र जीवन सिंह जलाल निवासी मूसाबगर थाना कालाढूंगी।*3.* विनोद कुमार पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम खिमुआपीपल कोटाबाग।*4.* रोहित कुमार पुत्र दौलत राम निवासी -वार्ड no 5 कालाढूंगी थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल।*गिरफ्तारी टीम**1.* उ0नि0 रमेश पंत।*2.* म0उ0नि0 निशू गौतम।*3.* कानि0 किशन नाथ।*4.* कानि0 परमजीत सिंह।