रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी-भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन के त्योहार का अपना अलग महत्व है। यह त्योहार हमें पारिवारिक रिश्तों से अवगत कराता है। इन रिश्तों में संस्कारों की महक, अपनेपन की गंध और जीवित रिश्तों को एक नई डोर से बांधने की प्रेरणा देता है। इसी तरह के रिश्ते बच्चों के अंदर बचपन से ही अंकुरित हो, जिसे लेकर शिक्षण संस्थाओं में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। स्कूल की क्षा में एक साथ बैठकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इस पर्व पर न केवल राखी बांधी और बंधवाई अपितु इस रिश्ते को आगे तक निभाने का वचन दिया।इसी मौके पर शिशु मंदिर स्कूल की ओर से भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। छोटी छोटी छात्राओं ने थाने में पहुंचकर करीब 15 से अधिक पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। एसआई गगन दीप को राखी बांधने के बाद थाने के स्टाफ को राखियां बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। एसआई दीप ने बालिकाओं से वादा किया कि उत्तराखंड पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।