रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी विधानसभा के चंबल पुल से चोफुला तक नहर कवरिंग कार्य के ऊपर डामरीकरण के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगिंदर रौतेला और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह नहर कवरिंग कार्य राज्य सेक्टर से विधायक बंशीधर भगत के विशेष प्रयासों से करवाया जा रहा है जिस पर यह सड़क बनाने के लिए जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 3.50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा की सरकार क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित है। आज नगर निगम हल्द्वानी के सभी क्क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाइट की सेवा प्रदान की गई है। हल्द्वानी नगर निगम में। हल्द्वानी नगर निगम के नए क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नहीं पेयजल योजनाओं का गठन किया जा चुका है इसके टेंडर किया जा चुके हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार मे विधायक बंशीधर भगत जी के नेतृत्व में द्वारा कालाढूंगी विधानसभा के चंबल पुल से लेकर कमलवा गंजा तक और चोफुला से लेकर ऊंचा पुल होते हुए तीन मूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की जनता को भारी राहत होगी और यह प्रोजेक्ट हल्द्वानी के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक सनवाल ने किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, मंडल महामंत्री दीपक सनवाल,महेश जोशी,दिगम्बर भोजक,दयाल पाण्डेय,के सी तिवारी,पूनम पाण्डेय,अनीता बिष्ट,महेश भारती,पन राम,मनोज कपिल,सौरभ बोरा,कोस्तुभ जोशी,योगेश शर्मा,हरीश आर्य, दीवान बिष्ट,गोपाल दासीला,राम सिंह बिष्ट, किशन शाही समेत गणमान्य जनता उपस्थित रही।