रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी कालाढूंगी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ जनता को गुमराह करना है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कांग्रेस आज पुष्कर सिंह धामी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को नहीं पचा पा रही है इसलिए जनता को गुमराह कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि देहरादून मे रेरा की विसंगतियों को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,महापौर डॉ जोगेंद्र रौतेला के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात की थी।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रेरा कानून (रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम) लागू करने से छोटी जोत के किसानों को आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत कराया और कहा की अचानक रेरा लागू करने से किसान परिवारों एवं जमीन कारोबारियों के सामने बड़ा धर्मसंकट आ गया है,जिसके चलते प्रतिनिधि मंडल ने वर्तमान में भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन कर रेरा के नियमो में शिथिलता प्रदान करने और रेरा लागू करने के लिए अभी समय प्रदान कर पूर्व की भांति रजिस्ट्री करवाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण के द्वारा चिन्हित प्रकरणों में एकमुश्त निपटारा (वन टाइम सेटलमेंट) कर राहत प्रदान करने की भी मांग को प्रमुखता से रखा।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा राज्य सरकार किसानों की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए भौगोलिक परीक्षण के उपरांत ही रेरा लागू करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किसानों को आ रही व्यवहारिक दिक्कतों का तत्काल समाधान करने हेतु बैठक में सचिव आवास को बुलाकर एवं नगर विकास प्राधिकरण को निर्देशित करते हुए कहा आंदोलनरत किसानों को राहत प्रदान कर जल्द से जल्द प्राधिकरण भ्रम की स्थिति समाप्त करे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कांग्रेसी नेता सिर्फ जनता में सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास मात्र कर रहे हैं।
विकास ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को धैर्य रखने की जरूरत है।
विकास भगत ने कहा की राजनीति करने को बहुत से विषय है पर कांग्रेसी नेताओं को जनता की भावनाओ को भड़का कर रोटियां सेकनी है।
विकास ने किसानो को विश्वास दिलाते हुऐ कहा कि इस मामले का शीघ्र समाधान हो जाएगा।