कालाढूंगी विधानसभा मे शहरी विकास विभाग से स्वीकृत चोफुला से ऊँचापुल होते हुए त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग कार्यक्रम के पहले फेस मे चोफुला से ऊँचापुल तक नहर कवरिंग कार्य, पेयजल कार्य, विद्युत की लाइनें शिफ्ट करने का कार्य एवं गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब उस पर सड़क बनाने के कार्य को विधिवत रूप से प्रारंभ करने हेतु आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़,पार्षद दीपक बिष्ठ, पार्षद प्रमोद पंत, पार्षद प्रकाश पटवाल एवं पार्षद मनोज जोशी ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और विधायक बंशीधर भगत जी के विशेष प्रयासों से यह कार्य 22 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुआ है जिसका पहला चरण लगभग पूर्ण होने जा रहा है।
विकास भगत ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस कार्य के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगो को अवागमन मे जाम से मुक्ति मिलेगी और पहले से चौड़ा सड़क मिलेगा और यह सड़क बाईपास का भी काम करेगी।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री दीपक सनवाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ललित तिवारी, लोकीमन विभाग के कनिष्क अभियंता जस मार्तोलिया,योगेश तिवारी ,नरेश खुल्बे ,जानकी पोखरिया,विपिन पांडे, भुवन पंत ,प्रेम बल्लभ कांडपाल, प्रवीण जोशी दिगंबर भोजक,मोहित मिश्रा, सोनू बोरा सुनील जोशी,कौस्तुभ जोशी,के सी त्रिपाठी, चंदन सुनोरी ,हरीश गरवाल, महेश भारती,तारा कांडपाल ,गोपाल दशीला समेत गणमान्य जनता उपस्थित रही।