रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी । हल्द्वानी रामनगर मार्ग के बीच स्थित कॉर्बेटसिटी के नाम से जाने जाने वाले कालाढूंगी नगर पंचायत में लोगों की नींद उड़ गई है इसका कारण है कि उनके आशियाने उजाड़ने की डुगडुगी बज चुकी है।
हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे को चौड़ीकरण करने के लिए लोग निर्माण विभाग में सड़क के मध्य बिंदु से दोनों और 55 फिट की दूरी पर रेड मार्क कर दिया है जिससे इन लोगों को अपने घर और प्रतिष्ठा उजाड़ने का डर सता रहा है । भाजपा के मंडल अध्यक्ष वार्ड सभासद हरीश मेहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि को निर्माण द्वारा अपनाए जा रहे हैं मानकों को 55 फीट से कम किया जाए ताकि कम से कम लोगों को नुकसान हो। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यहां पर अधिकांश गरीब और कमजोर तबके के लोग रहते हैं जिनके पास एक मात्र आशियाना उनके घर और उनका प्रतिष्ठान है अगर यह रोड चौड़ीकरण उनकी बलि चढ़ गई तो उनके लिए रहने का आसरा भी खत्म हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि यहां पर यातायात बाधित होने की कोई दिक्कत नहीं है ।
पीडब्ल्यूडी को अपने मानक स्थिर करने चाहिए 55 फीट की जगह पर 30 फीट दोनों और लिया जाना चाहिए ताकि कम से कम लोगों को नुकसान हो सके और यातायात की व्यवस्था भी सुचारू रूप से बनी रहे ।
इसके अलावा उन्होंने कालाढूंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रा मशीन समेत पुरानी पड़ी मशीनों को बदलने की मांग की है उन्होंने कहा कि नैनीताल पर्यटन के क्षेत्र में विश्व भर में जाना जाता है । इसके अलावा कालाढूंगी नगर क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के आबादी 40000 से अधिक है इन लोगों के लिए एकमात्र उपचार यही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।
यहां पर आने वाले पर्यटक कई बार कालाढूंगी मार्ग पर चोटिल हो जाते हैं तथा उन्हें कालाढूंगी ही लाया जाता है लेकिन यहां पर अल्ट्रासाउंड समेत अन्य सुरक्षा तकनीकी मशीन नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से कई बार देरी होने से लोगों को अपनी जान भी जान भी गंवानी पड़ती है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण का मानक शिथिल किया जाए इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत अल्ट्रासाउंड समेत सीटी स्कैन और एमआरआई की मशीन लगाई जाए तथा इनमें से जो मशीन पुरानी हो चुकी है उन्हें तुरंत बदला जाए।