



रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी कोटाबाग। आरंभ एक पहल संस्था के सौजन्य से व काशीपुर चामुंडा हॉस्पिटल के सहयोग से कोटाबाग ब्लॉक क्षेत्र डाक बंगले में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों को निशुल्क दवाइयां चश्मे वितरित किए गए । क्षेत्रीय लोगों की बीपी व शुगर की निशुल्क जांच की गई व परामर्श दिया गया। चामुंडा हॉस्पिटल से डॉक्टर यशपाल सिंह रावत व अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।इस दौरान आरंभ एक पहल संस्था के अध्यक्ष राहुल पंत, उपाध्यक्ष योगेश जोशी ,दीपक तिवारी ,करण बधानी,डॉक्टर चंद्रशेखर बधानी, नितिन कुमार , विवेक बधानी,कौशल बिष्ट व अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

