रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे पर कालाढूंगी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ाई बढ़ाना लोक निर्माण विभाग सहित स्थानीय प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बन सकता है।
कालाढूंगी मुख्य हाइवे मार्ग में पैमाइश कर सड़क निर्माण सीमा में आ रहे मकान, दुकान, चारदीवारी, सरकारी भवन आदि को चिन्हित कर लाल रंग से निशान लगाए। एक अनुमान के अनुसार नगर में करीब एक हजार से ज्यादा छोटे बड़े पक्के निर्माण इस जद में आ रहे हैं। पक्के निर्माणों पर निशान लगते ही कई मालिकों के चेहरे पीले पड़ गए। कार्मिकों ने बताया की निर्माणाधीन राज्य राजमार्ग मैन सेंटर से दोनों तरफ 50 -50 फिट में कुल 17 मीटर चौड़ाई में निर्माण बनना प्रस्तावित है। इसमें खास बात यह है की रोड सीमा में आने आने वाले कच्चे पक्के निर्माण दुकान, मकान या चारदीवारी के लिए अभी मुआवजा देने की कोई सुबकुबाहट नही है। ऐसे में सड़क निर्माण के लिए चौड़ाई बढ़ाना जिम्मेदारों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता हैं। प्रशासन द्वारा रोड का सीमांकन करनें पर नगर पंचायत अंतर्गत सैकड़ो दुकान, मकान व चारदीवारी 17 मीटर की सीमा में आई जिन पर चिन्ह लगाए गए हैं। कई परिवारों के दशकों पुराने आधे मकान तो कइयों की आधी से ज्यादा दुकानें रोड सीमा में आ गई है। कई जगह पर मौके पर सड़क की चौड़ाई कम होने पर नाप कार्मिकों ने दुकानों के अंदर जाकर लाल पेंट से निशान लगाए तो मालिकों के चेहरों का रंग फीका पड़ गया। ऐसी स्थिति में दुकानदार अपनी रोजी रोटी को लेकर आशंकित नजर आए। नपाई के दौरान लोगो यह भी कहते दिखे रोड के दोनो और विभाग द्वारा 35 फिट लिया जाए तो लोग घर से बेघर नही होंगे और बहुत बड़े नुकसान से बच जाएंगे।