रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। सामाजिक कार्यकर्ता कादिर हुसैन ने कहा यूकेएसएसएससी की भर्तियों में घोटाले के बाद अब पटवारि परीक्षा में पेपर लीक मामला सामने आया है।
प्रदेश में तीन दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामले सामने आ रहा है कादिर हुसैन ने कहा कि इस मामले को लेकर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सभी बड़े जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे अगर भर्तियों में घोटाले होते रहे तो प्रदेश उत्तराखंड का बेरोजगार युवा प्रदेश का भविष्य कहा जाएंगे। कादिर हुसैन ने कहा कि
करती थी कि जब पड़ेगा इंडिया तभी तो बड़ेगा इंडिया लेकिन इनके शाशनकाल इतने परीक्षा घोटाले से रहे हैं और सरकार छुपी सधे बेटी हैं। कादिर हुसैन ने कहा की अगर जल्द से जल्द सरकार ने दोषियों पर करवाई नहीं की तो उत्तराखंड युवा काँग्रेस प्रदेश में आंदोलन करने का काम प्रदेश उत्तराखंड का भविष्य संकट में करेगी जिसका पूरी जिम्मेदार प्रदेश और भाजपा सरकार भी नारा दिया में घंटी भाजपा सरकार को होगी