रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। होली व शबे बरात त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की बैठक ली।
बैठक में सीओ बीएस भाकुनी व थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने होली व शबे बरात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।रंगों का त्योहार होली पर्व व शब-ए-बारात को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाकर एक मिसाल पेश करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को थाने परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने की। इस दौरान बेठक में होलिका दहन व शब-ए-बारात एक ही दिन रहने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इसे आपसी भाईचारे के रूप में मनाते हुए एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखने की भी अपील की गई। इस दौरान बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बुलेट बाइक से पटाखे मारने जैसे तरह आवज देने बाले साइलेंसर को हटाने और ऐसे युवाओं के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई कहा कि छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रोड पर बाइक में चार सबारी बैठाकर व स्पीड से दौड़ने बालो के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करने मांग की गई। सीओ भाकुनी ने कहा की होली खेलने के दौरान जो भी लोग कही भी होली खलते हुए हुड़दंग करते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और ऐसे लोगो पर पैनी नजर रखने व पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा। वहीं जबरन किसी भी राहगीर को रंग नहीं लगाने की भी चेतावनी दी गई। साथ ही अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। आगे भी उनका प्रयास है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाए। सीओ बलजीत भाकुनी ने कहा सभी लोगों से अनुरोध किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तथा भाईचारे से मनाएं। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, हरीश मेहरा, विनोद बुधलकोटी, वकील अहमद, अली हुसैन मुराद अंसारी, मोहम्मद सहजाद, चन्द्र शेखर कांडपाल, सईद अहमद,ललित मोहन कांडपाल, पूरन जलाल, मोहन सिंह, नंदन सिंह, निजाम हैदर, मन्नू पंत, नीरज तिवारी, जीवन भट्ट, होली कमेटी और शबे बरात कमेटी के लोगों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
होली पर्व, और शब्ब ए रात त्यौहार को आपसी प्रेम भाव सकुशल एवं शांति पूर्वक मनाए जाने की जनता से नैनीताल पुलिस ने की अपील।
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में पीस कमिटी के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन कर समस्याओं एवं समाधान करने पर की विस्तृत चर्चा। स्थानीय लोगों द्वारा होली के दौरान पानी एवं बिजली की समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। जिनका समाधान करने हेतु सबंधित विभागो के प्राधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस व प्रशासन द्वारा जनता से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाए जाने की अपील की गई है। इन त्योहारों में स्थानीय प्रतिनिधियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया।
त्योहारी सीजन में शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने तथा तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की गई। होली पर्व के अवसर पर युवाओं के द्वारा नदी,नालो, बैराज की ओर नहाने जाते हैं जिससे डूबने एवं बहने की संभावना बनी रहती है सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने उक्त स्थानों पर नहीं जाने की अपील की गई है। सभी धर्मो के प्रतिनिधियों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।
जिन अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाय और न ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा नैनीताल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।नैनीताल पुलिस द्वारा आगामी पर्वों को शांति आपसी प्रेमभाव से मनाए जाने की अपील की गई है। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल 112 पर सूचना देने की अपील की गई।