कालाढूंगी-राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । यह तिरंगा रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर ब्लॉक कोटाबाग तक पहुंची । रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत जी ने किया। आजादी के अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश के तत्वाधान में इस रैली का आयोजन किया गया । रैली का संचालन डॉक्टर हरीश चंद्र जोशी ने किया । जबकि रैली में सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय से डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर भावना जोशी ,डॉक्टर सत्य नंदन भगत, डॉक्टर परितोष उपरेती, डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर विनोद कुमार उनियाल, श्रीमती भावना दुमका, श्री रमेश कुमार जी ,श्री सुंदर चंद जोशी जी, श्री महेंद्र सिंह नेगी जी ,कमल सिंह बोरा ,चंद्रप्रकाश संवाल, गुंजन पांडे ,प्रियंका पांडे, प्रियंका गजरौला, सपना ,प्रियंका बिष्ट ,कमल, सुनील कुमार , दीपिका पांडेसहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय हम, होंगे कामयाब एक दिन, ए देश मेरे ,वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, जैसे गीत गाए और नारे लगाएं ।
रैली ब्लॉक कोटाबाग से वापस महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत जी ने कहा कि हम सब को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होना चाहिए। और जिन शहीदों की कुर्बानियों से हमें आजादी मिली है हमें उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें अपने देश के लिए मन से कर्म से वचन से सेवा भाव होना चाहिए।
रैली के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया ।