रिपोर्टर- ज़फर अंसारी
लालकुआं-लालकुआं विगत एक वर्ष पूर्व शहीद हुए लालकुआं वार्ड नंबर दो निवासी भारतीय सेना के जेसीओ धमेन्द्र गंगवार की स्मृति में जल्द ही नगर में द्वार बनाया जाएगा यहां द्वार नगर पंचायत लालकुआं के द्वारा मैन बजार स्थित गांधी पार्क के समीप शहीद धर्मेंद्र गंगवार के निवास को जाने वाली मुख्य सड़क पर बनेगा। इसके अलावा मस्तान पंप के पास अम्बेडकर नगर को जाने वाली मुख्य सड़क पर एक और द्वार बनेगा जोकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से होगा। बताते चले कि नगर पंचायत कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए नगर पंचायत के चैयरमैन लालचंद सिंह ने कहा कि विगत एक बर्ष पूर्व शहीद हुए भारतीय सेना के जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार की याद में उनके आवास को जाने वाली मुख्य सड़क पर द्वार बनाया जा रहा है उन्होने कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।इसके साथ ही उन्होने कहा कि मस्तान पंप के पास डॉ भीमराव अंबेडकर द्वार भी बनाया जाएगा उन्होने कहा कि दोनों द्वारों का कार्य इसी महा शुरू को जायेगा। वही लालकुआ़ नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार किसी चैयरमैन ने शहीद परिवार को इतनी बड़ी सौगात दी है इधर शहीद द्वार बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इधर चेयरमैन लालचंद सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या एक की मुख्य संड़क जो कि मस्तान पंप से इटंर कालेज तक वर्तमान में जर्जर हो चुकी है जिसका निर्माण जल्द ही कराया जाएगा साथ ही उन्होने कहा कि अभी वार्ड नंबर एक में ओम प्रकाश ठाकुर के अवास से जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डो की मुख्य सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं जो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कारगर साबित होंगे उन्होंने कहा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग लोगों द्वारा की लगातार की जा रही थी जिस पर स्पीड ब्रेकर लगाने कार्य किया जा रहा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर के संपूर्ण वार्डो में लोहे के जाल बिछाए जा रहे हैं तथा बरसाती सीजन को देखते हुए पुरी नगर पंचायत क्षेत्र में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फॉकिंग की जा रही है उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नहीं जाएंगे उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में पूरे बाजू के कपड़े पहनने तथा घरो में गंदी पानी ना एकत्र करने तथा आसपास सफाई रखने की अपील की है।