रिपोर्टर-जफर अंसारी
कांग्रेस एआईसीसी हुमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पहू ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है उन्होंने लालकुआं विधानसभा निवासी गणेश सागर कुमार को कांग्रेस एआईसीसी हुमन राइट्स में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है इधर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश सागर ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा कि गई नियुक्ति पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार जताया हैं।
बताते चलें कि यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस एआईसीसी हुमन राइट्स के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश सागर कुमार ने अध्यक्ष पद कि नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस सर्व समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले सभी चुनावों मजबूती से लड़ेंगी और मजबूत विपक्ष का दायित्व निभाते हुए भाजपा सरकार कि पोल खोलेगी उन्होंने हर वर्ग कांग्रेस के साथ है तथा जल्द ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर लोगों कि संगठन में नियुक्तियां की जाएगी। उन्होंने अपने अध्यक्ष पद कि नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।