श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा में आज श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा उपजिलाधिकारी रामनगर की उपस्थिति में कस्बा रामनगर, खताड़ी, शहर की पांचों गलियों में आइटीबीपी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया।


फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च मे श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर*, आईटीबीपी के अधिकारी व थाने का समस्त फोर्स सम्मिलित रहा ।













