रिपोर्टर – समी आलम
रामनगर – वादी श्री शस्ति दत्त उपाध्याय पुत्र स्व0 केशव दत्त उपाध्याय निवासी दिव्येश्वर महादेव मन्दिर, रामनगर नैनीताल द्वारा चित्रकुट आश्रम गौजानी में दिव्येश्वर महादेव मन्दिर में रात्रि के समय मन्दिर का ताला तोडकर घण्टियां व तांबे का कलश चोरी करने के समबन्ध में तहरीर दाखिल की, दाखिला तहरीर के आधार पर दिनांक 28.09.24 को थाना रामनगर में एफआईआर नम्बर 290/24 धारा 305(A)/324(4)/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण करने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। तद्पश्चात क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वसीम पुत्र खुर्शीद निवासी टाण्डा मल्लू रामनगर नैनीताल से पूछताछ की गयी। जिसके द्वारा दिनांक 06.09.24 की रात्रि में मेरे दिव्येश्वर महादेव मन्दिर गौजानी रामनगर में मन्दिर का ताला तोडकर मन्दिर से घण्टियां व कलश आदि की चोरी करने का जुर्म इकबाल किया गया। तत्तपश्चात अभियुक्त वसीम की निशानदेही में मन्दिर से चोरी सामान 02 अदद पीतल घण्टियां व एक तांबे का कलश ऊँट पडाव स्थित बगीचे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम-1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल 2. म0उ0नि0 राजकुमारी 3. हे0का0 नसीम अहमद 4. कानि0 भूपेन्द्र 5. कानि0 विपिन शर्मा6. कानि0 शाहवाज आलम