


जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी

*श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे *ऑपरेशन क्रैकडाउन* के तहत *श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर* के नेतृत्व में *श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मालधन चौड़* ,रामनगर, मय पुलिस बल के द्वारा के *आज दिनांक 21.11.2022 को 03 वांरिण्टयो अभियुक्त* फ़ौ0वा0सं0 419/14 वारंटी *1-* अभियुक्त बुद्धि सिंह पुत्र हरनाम सिंह नि0 तुमड़िया डैम 2 , मालधान चौड़, रामनगर, नैनीताल *02-* फ़ौ0वा0सं0 419/14 वारंटी अभियुक्त गुरदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह नि0 तुमड़िया डैम 2 , मालधान चौड़, रामनगर नैनीताल *03* फ़ौ0वा0सं0 – 1037/21 वारंटी अभियुक्त बाबू पुत्र सुरजीत सिंहनि0 तुमड़िया डैम 2 , मालधान चौड़, रामनगर नैनीताल को गिरफ़्तार कर मान्य न्यायालय भेजा पेश किया गया
*पुलिस टीम*
*1-* श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मालधन चौड़ ,रामनगर, नैनीताल
*2-* कांस्टेबल अय्यूब हुसैन
*3-* कांस्टेबल गोविंद सिंह
