सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली यात्रा पहुंची सितारगंज जहां पर पुरानी मंडी में बने माताजी के मंदिर शक्ति पीठ पर सैकड़ों भक्तों ने माथा टेक अपने आपको धन्य बताया वहीं उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा अपने 24 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है इस बार 2 मई 2023 से इसका शुभारंभ हुआ है 29 दिवसीय यात्रा का समापन 30 मई को गंगा दशहरे के दिन होगा इस वर्ष डोली यात्रा विश्व प्रसिद्ध चार धाम यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ होती हुई 30 मई 2023 को भगवान रामचंद्र जी के गुरु वशिष्ठ एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली विशौन पर्वत पट्टी 11 गांव हिंदाव विकासखंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल में यात्रा का विधि विधान के साथ समापन होगा साथ ही नैथानी जी के द्वारा बताया गया कि अगर कोई भी भक्त अपनी मनोकामना मांगता है तो हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है इसलिए मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों ने डोली में विराजमान बाबा विश्वनाथ एवं मां जगदीशिला का आशीर्वाद लिया मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया और फिर डोली यात्रा ने सितारगंज के मोनी बाबा मंदिर में होती हुई आगे के लिए प्रस्थान किया