रिपोर्टर – अमर सिंह यादव
सितारगंज – रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के बरा स्थित फ़ार्म हाउस पर जिला पंचायत अध्यक्ष नें अपना और सदस्य गणों का कार्यकाल समाप्त होने पर एक दूसरे को बधाई देते हुए खूब चर्चा की और जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से बोर्ड के सभी सदस्यो को फेरवल पार्टी और पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने बोर्ड के सभी सदस्यों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारो को भी जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने सम्मानित करते हुए सभी पत्रकारों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि संबंधित जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक के रूप में आज सोमवार से चार्ज लेंगे जब तक नई जिला पंचायत का गठन नहीं हो जाता।