महुआखेड़ा गंज क्षेत्र में समाज सेवी के तौर पर अच्छी पहचान बना चुके क्षेत्र का चमकता सितारा हाजी अब्दुल हसन किसी पहचान का मोहताज नहीं ये पहचान उन्हें क्षेत्र की महान जनता ने ये पहचान दिलाई है वह कहते हैं मैं अपने क्षेत्र में महान जनता के लिए रात हो या दिन हर समय तैयार रहता हूं आप की दुआओं का असर है जो हर समय आपके बीच रहता हूं मेरी पहचान आपकी पहचान महुआखेड़ा गंज की जनता ही मेरा सब कुछ है आपकी दुआओं से में आगे बढ़ रहा हूं आऐ दिन हर गरीबो के मदद करते रहते हैं चाहे वह जिस काबिल हो क्षेत्र की जनता भी उन्हें अपना ही मानती है क्षेत्र के युवा पीढ़ी भी उनके साथ रहती है हाजी अब्दुल हसन सुबह सबसे पहले उठकर क्षेत्र में पहुंचकर सबसे पहले बस बुजुर्गो ओर युवाओं ओर क्षेत्र का हाल चाल जानते हैं फिर उसके बाद समस्याओं के बारे में क्षेत्र की जनता अवगत कराती है हर रोज हाजी अब्दुल हसन का ये ही नियम रहता है आपको किसी भी परेशानी हो बह भी हल निकलते हैं क्षेत्र की जनता से क्षेत्र की समस्या के बारे में पूछते हैं आपको कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं है ऐसा समाज सेवी जो ना रात देखता है ना दिन किसी गरीब के परिवार की मदद हो बह जिस काबिल भी है मदद करते हैं हमें ऐसा समाज सेवी चुनने में इस महान जनता को कोई संकोच ना होगा जनता की समस्या पूरी हो ऐसा समाजसेवी जो समस्या का हल निकलेगा में लगा रहता है हसमुख मिजाज मिलनसार समाज सेवी महुआखेड़ा गंज की जनता की पहली पसंद बन चुका है