रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
सितारगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निर्देशन मे बीते मंगलवार की रात्रि में चौकी प्रभारी सरकडा एस०आई० विक्रम सिंह धामी द्वारा चैकिंग के दौरान सरकडा- फुलैया रोड कब्रिस्तान के पास आरोपी 40 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र स्व० कुलवन्त सिंह निवासी मैनाझुण्डी थाना सितारगंज उधम सिंह नगर के कब्जे से वाहन अल्टो स०- यू०के०-06-ए इ-9139 में परिवहन करते हुए भारी मात्रा (वाणिज्यिक मात्रा ) में प्रतिबन्धित दवाइयां PROXYWEL SPAS के 40 बंडल कुल 9600 गोली वजन-5.184 किलो, , SPASMO PROXIVON के 10 बंडल 1416 गोली ,वजन -792.96 ग्राम , व ,ALPRAZOLAM के कुल 10 बंडल 6000 गोली, वजन-780 ग्राम बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में आरोपी दर्शन सिंह के विरूद्ध एफआईआर स०-146/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भुपेन्द्र सिंह बृजवाल,व०उ०नि० विनोद सिंह फर्त्याल,उ०नि० विक्रम सिंह धामी,का० बलवन्त सिंह,का० मनोज कुमार,का० विनीत कुमार आदि शामिल रहे।