रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
नहर पार वार्ड नंबर 6 में लगभग उम्र 16 वर्ष की लड़की की हुई मृत्यु बताया जा रहा है कि लड़की की मृत्यु संदिग्ध अवस्था में हुई है सीएचसी सितारगंज में उपस्थित डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि शिफा नाम की लड़की को लेकर उसके परिजन यहां रात समय लगभग 1:00 बजे आए थे लेकिन हमारे द्वारा चेकअप करने पर लड़की मृत अवस्था में थी जिसकी मृत्यु संदिग्ध देखते हुए हमने स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर की जिसके बाद शिफा को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज रहे हैं बाकी कार्यवाही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी और मृत्यु का कारण पता लग पाएगा














