सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर अमर सिंह यादव
खोखा फड यूनियन के अध्यक्ष नीरू गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ उप जिलाधिकारी सितारगंज को ज्ञापन सौंपा वहीं उपस्थित नीरू गुप्ता ने बताया कि सितारगंज के व्यापारियों के लिए एक वेंडर जोन बनाया जा रहा है जो कि सितारगंज से 4 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है और यह व्यापारियों के हित में नहीं है क्योंकि ग्राहक सितारगंज से 4 किलोमीटर की दूरी तय करके नहीं जा पाएगा और उसी की वजह से हमारे व्यापार ठप हो जाएंगे शहर से 4 किलोमीटर की दूरी पर वेंडर जोन बनाने पर व्यापारियों में रोष व्याप्त है व्यापारियों ने अपनी मांग रखी कि वेंडर जोन शहर के मध्य में बनाए जाएं इसी को लेकर उप जिला अधिकारी सितारगंज को ज्ञापन सौंपा गया वहीं उपस्थित उप जिला अधिकारी ने बताया कि खोखा फड़ वालों की समस्याओं को देखते हुए ही वेंडर जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है और शहर से सरकारी पटरी व सरकारी स्थान पर बैठे व्यापारियों को बताया भी जा रहा है कि आप सरकारी जगह खाली कर दें ऊपर से आदेश है कि सरकारी जगह अतिक्रमण मुक्त कराई जाए इसी को लेकर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही सभी व्यापारियों को बताया भी जा रहा है कि आप सभी सरकारी जगह खाली कर दें जिससे किसी भी व्यापारी का नुकसान ना हो
वाइट तुषार सैनी उप जिला अधिकारी सितारगंज
वाइट नीरू गुप्ता खोखा पर यूनियन अध्यक्ष सितारगंज