रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
सितारगंज सरकडा ग्राम में बनी फाइबर कंपनी मैं हुई एक व्यक्ति वीर सिंह सन ऑफ नेतराम निवासी सिरसा अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मृत्यु जिसकी मृत्यु के अलग-अलग तीन कारण बताए जा रहे हैं सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी विनोद फर्त्याल ने बताया कि इस व्यक्ति की मृत्यु सांप के काटने से हुई है जिस पर इसके साथ वाले इसे आस्था अस्पताल सितारगंज ले गए और वहां से घर लेकर गए जिसके उपरांत घर पर उसकी मृत्यु हो गई और उसके घर वाले इसको कंपनी में लेकर पहुंचे फिर हमें सूचना मिली और हम यहां मौके पर पहुंचे हमने मृतक के शव को कब्जे में लिया पंचनामा भरने के उपरांत खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं साथ ही बताया गया कि संदिग्ध अवस्था में इसकी मृत्यु हुई है तो वहीं उपस्थित मृतक की चाची का कहना है कि अगर इसको सांप काटता तो इसके शरीर से खून निकलता लेकिन इसके शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान हैं जिसके बाद खून नहीं निकला है तीसरा व्यक्ति मृतक के भतीजे अजय का कहना है कि मेरे चाचा मशीन सही करते हुए करंट लगने के कारण ऊपर से गिरे थे और इसी की वजह से इनकी मृत्यु हो गई कंपनी में उपस्थित जीएम का कहना है कि वीर सिंह नाम का व्यक्ति हमारी कंपनी में 4 जनवरी 2023 से काम कर रहा था आज अचानक यह कंपनी के बैकग्राउंड सीट पर बैठने गया और इसको चक्कर आ गए इसी की वजह से इसके साथ वाले जॉकी कंपनी में ही वर्कर हैं इसे आस्था अस्पताल दिखाने के लिए ले गए और इससे परिवार वालों को सूचना भी दी बाद में इसकी मृत्यु हो गई